मुरौल. मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क पर सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-शिवराम गांव के पास 29 मई की रात करीब 2 बजे बोलेरो की ठोकर से अपाचे बाइक सवारकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुशहरी के सलहा गांव निवासी अंजनी कुमार मिश्र के रूप में की गयी. भागने के क्रम में बोलेरो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि उसमें सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हुए. विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सुबह 7 बजे पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया. बताया जाता है कि बारात लेकर मुजफ्फरपुर की ओर आ रही बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही मुशहरी के सलहा गांव के अंजनी कुमार मिश्र (40) की मौत हो गयी. भागने के क्रम में बोलेरो ने एक पेड़ में ठोकर मार दी ओर सड़क किनारे पलट गया. हालांकि उसमें सवार लोग आनन-फानन में वहां से चले गये. उन्हें मामूली चोट लगने की बात कही जा रही है. इधर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सुबह करीब 7 बजे पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि वह भाजपा के कार्यक्रम से आ रहा था.
मुरौल में बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार की मौत, जाम
मुरौल. मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क पर सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-शिवराम गांव के पास 29 मई की रात करीब 2 बजे बोलेरो की ठोकर से अपाचे बाइक सवारकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुशहरी के सलहा गांव निवासी अंजनी कुमार मिश्र के रूप में की गयी. भागने के क्रम में बोलेरो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है