वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. खराब मौसम से लोगों को अभी छुटकारा नहीं मिलने वाला है. 24 मई तक तेज पुरवा हवा चलेगी. इसके साथ बूंदाबांदी हो सकती है. कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. तापमान अभी सामान्य रहने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि 24 मई तक मौसम में पहले जैसे ही स्थिति रहेगी. आसमान में बादल छाये रहेंगे. कभी घना तो कभी हल्के बादल देखे जा सकते हैं. इस अवधि में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबादी हो सकती है. हालांकि आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन आठ से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना बन रही है. मौसम पूर्वानुमान की अवधि में सतही हवा तेज चलने की संभावना बन रही है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 50 से 70 प्रतिशत व दोपहर में 20 से 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान के 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35़ 7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23़ 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
चलेगी तेज पुरवा, होगी बूंदाबांदी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. खराब मौसम से लोगों को अभी छुटकारा नहीं मिलने वाला है. 24 मई तक तेज पुरवा हवा चलेगी. इसके साथ बूंदाबांदी हो सकती है. कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. तापमान अभी सामान्य रहने की संभावना है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है