सड़क दुर्घटना में एक की मौत

मोतीपुर. मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर थाना क्षेत्र के महमदपुर-बलमी चौक के पास गुरुवार की रात बोलेरो की ठोकर से तीस वर्षीय युवक अशोक पासवान की मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे महमदपुर-बलमी के मुखिया के पति शिवजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:03 AM

मोतीपुर. मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर थाना क्षेत्र के महमदपुर-बलमी चौक के पास गुरुवार की रात बोलेरो की ठोकर से तीस वर्षीय युवक अशोक पासवान की मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे महमदपुर-बलमी के मुखिया के पति शिवजी पासवान ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना से 1500 रुपये दिये. मोतीपुर बीडीओ द्वारा शुक्रवार को पारिवारिक लाभ योजना से मुआवजे की राशि दिये जाने के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए तथा जाम खत्म हुआ. जिसके बाद मोतीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेजा. जानकारी के अनुसार अशोक पासवान देर शाम महमदपुर-बलमी चौक से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच बगैर लाईट के आरहे बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहा.