आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनमुजफ्फरपुर. पत्रकार राधा मोहन ठाकुर की आठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दूरस्थ शिक्षा के पूर्व निदेशक कुमार गणेश ने कहा कि राधा मोहन जमीन से जुड़े पत्रकार थे. उन्होंने कई लोगों को पत्रकार बनाया. पूर्व उपमेयर विवेक कुमार ने कहा कि वे अभिभावक के तरह थे. उनसे जुड़े पत्रकार आज कई अच्छे जगहों पर हैं. पूर्व विधायक गौरी शंकर नागदंश ने उनके साथ गुजारे गये समय को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र नाथ ओझा ने किया. इस मौके पर हरि किशोर सिंह, राजकिशोर, रमेश कुमार मिश्र पे्रमी, अरुण शुक्ला सहित कई लोगों ने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन रणवीर अभिमन्यु ने किया.
याद किये गये पत्रकार राधा मोहन
आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनमुजफ्फरपुर. पत्रकार राधा मोहन ठाकुर की आठवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को सरैयागंज स्थित नवयुवक समिति ट्रस्ट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दूरस्थ शिक्षा के पूर्व निदेशक कुमार गणेश ने कहा कि राधा मोहन जमीन से जुड़े पत्रकार थे. उन्होंने कई लोगों को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है