हड़ताली शिक्षकों ने की आरएमएसए के कर्मचारियों से हाथापाई
मुजफ्फरपुर. सर्किट हाउस स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में डीडीओ की बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने घुस कर बैठक को बंद करा दिया. जब इसका विरोध आरएमएसए के कर्मचारियों ने किया तो संघ के सदस्यों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई की. संघ के सदस्यों को हाथापाई करते देख वहां मौजूद […]
मुजफ्फरपुर. सर्किट हाउस स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में डीडीओ की बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने घुस कर बैठक को बंद करा दिया. जब इसका विरोध आरएमएसए के कर्मचारियों ने किया तो संघ के सदस्यों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई की. संघ के सदस्यों को हाथापाई करते देख वहां मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त को बीच बचाव करना पड़ा. इस दौरान डीइओ ने संघ के सदस्यों को प्राथमिकी दर्ज करने तक की बात कह डाली. इसके बाद संघ के सदस्य कार्यालय से बाहर निकले. संघ के इस रवैये से आरएमएसए के कर्मचारी नाराज हैं. बीआरपी रोहित कुमार, एआरपी राजीव कुमार, लेखापाल विनोद पाल, अमित कुमार, अजीत कुमार व अजय कुमार सहित दर्जनों कर्मचारियों ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान डीपीओ हुसैन अंसारी को आवेदन देकर कहा है कि संघ के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय. डीइओ ने डीपीओ हुसैन अंसारी को संघ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
