विवाहिता की हत्या कर शव फेंका

चार गिरफ्तारमामला झंझारपुर के सिरखरिया गांव का झंझारपुर. अररिया ओपी के सिरखरिया गांव में एक 35 वर्षीय विवाहिता कौशल्या देवी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी और शव को गांव के खेत में फेंक दिया. घटना रविवार के रात की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की शाम शव को खेत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:03 PM

चार गिरफ्तारमामला झंझारपुर के सिरखरिया गांव का झंझारपुर. अररिया ओपी के सिरखरिया गांव में एक 35 वर्षीय विवाहिता कौशल्या देवी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी और शव को गांव के खेत में फेंक दिया. घटना रविवार के रात की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार की शाम शव को खेत से बरामद किया. ग्रामीणों के सहयोग से महिला के भैसुर सत्यनारायण महतो, दुखन महतो, गोतनी रीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपित पति रवींद्र महतो पुलिस की पकड़ से बाहर है. झंझारपुर के डीएसपी आलोक रंजन ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ चल रही है जबकि पति की गिरफ्तार के लिए छापेमारी चल रही है.