बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने लिया भाग

40 players participated in the belt grading competition

By KUMAR GAURAV | July 9, 2025 8:18 PM

फोटो माधव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में स्थानीय मार्शल आर्ट एकेडमी ऑफ मुजफ्फरपुर में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ग्रेडिंग प्रतियोगिता का संचालन जिला कराटे संघ के महासचिव प्रशांत तिवारी ने किया. इसमें व्हाइट से येलो बेल्ट में शगुन चौधरी प्रथम तथा श्रुति कश्यप और प्रियंशिका ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं येलो से औरेंज बेल्ट में शिद्रा शमा प्रथम स्थान तथा पियूष नाथानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. औरेंज बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में शिवांश गुप्ता प्रथम गौरी रंजन द्वितीय तथा हसन असकरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. प्रतिभागी खिलाड़ियों की इस सफलता पर संघ के सचिव प्रशांत तिवारी, संरक्षक अजय निषाद, उपाध्यक्ष प्रणव भूषण, वरीय कोच अतुल स्वरूप, आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है