महिला की हत्या में उलझी पुलिस

मुजफ्फरपुर: आभूषण व्यवसायी अवधेश कुमार साह की पत्नी रागिनी की हत्या में बैरिया के मो जावेद समेत तीन अज्ञात अपराध कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि धारा 394,302,120बी व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दारोगा रमण कुमार को अनुसंधानक बनाया गया है. व्यवसायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुजफ्फरपुर: आभूषण व्यवसायी अवधेश कुमार साह की पत्नी रागिनी की हत्या में बैरिया के मो जावेद समेत तीन अज्ञात अपराध कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि धारा 394,302,120बी व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दारोगा रमण कुमार को अनुसंधानक बनाया गया है.

व्यवसायी ने बयान दिया है कि उनकी परती टोला माइ स्थान के पास अवधेश कला केंद्र नाम से दुकान है. वह मूल रूप से हथौड़ी थाना क्षेत्र के कफेन सहबाजपुर गांव के रहने वाले है. वे सपरिवार पुरानी बाजार सत्यनारायण गली में रहते है.

10 अप्रैल को अपने परिचित जावेद अनवर को करीब साढ़े चार लाख रुपये का 15 भर सोना उधार दिया था. जावेद बोला कि रविवार को पैसा दे देंगे. पूर्व में भी उसे विश्वास पर उधार देते रहे है. लेकिन रविवार को वह पक्की सराय चौक पर मिला, तो बोला कि सोमवार को पैसा देंगे. उसने रात आठ बजे घर पर आने की बात बतायी. 13 अप्रैल को रात नौ बजे के आसपास वह अपनी पत्नी रागिनी देवी के साथ बाइक से उसके बैरिया कोल्हुआ स्थित आवास पर पहुंच गये. करीब आधा घंटा बाद उसने एक हजार के नोट के चार बंडल व पांच सौ के नोट के एक बंडल पेपर में लपेट कर दिया. थैला में पैसा रख कर पत्नी के हाथ में उसने दे दिया. जाने के समय जावेद ने कहा कि बैरिया गोलंबर होते हुए डेरा पर मत जाइए. काफी जाम मिलेगा.
डिवाइडर के बीच छिप कर बचाई जान
एनएच 57 फोरलेन होते हुए संगम पुल, एसकेएमसीएच होते हुए शहर जाइएगा तो सुविधा होगी. उसके कहे अनुसार वह फोरलेन होकर चल पड़े. संगम पुल से आगे बढ़ने पर रघुवंश लाइन होटल के सामने अचानक पीछे से एक अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया. पूछने पर कहा कि हमे पहचानते नहीं हो क्या. रागिनी ने मुङो चुप कराते हुए कहा कि मुङो बात करने दीजिए. उसने दोनों से कहा कि आपको पहचानते है. आप लोग क्यों रोके है. इतना सुनते ही एक ने हाथ में लिये हथियार से रागिनी पर दो फायर कर दिया. उसके हाथ से पैसा छीन लिया. गोली लगते ही वह गिर पड़ी. वह डर के मारे भाग कर सड़क के बीच बने डिवाइडर के झाड़ियों में छिप गया. थोड़ी ही देर बाद एक काले रंग के पल्सर पर सवार व्यक्ति पहुंचा. उसने दोनों मौजूद अपराध कर्मी से पूछा कि काम पूरा हो गया. जबाव मिलने के बाद तीनों तेजी से मेडिकल ओवरब्रिज की तरफ भाग गये.
सांवला व गोरा थे अपराधी
अवधेश ने बयान दिया कि अपराधकर्मियों के भाग जाने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचा. उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी. मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी. एबुंलेंस से लाद कर वे एसकेएमसीएच पहुंचे. तीनों अपराध कर्मी की लंबाई साढ़े पांच फीट, दो का रंग सांवला व एक का रंग गोरा था. तीनों हिंदी में बातचीत कर रहे थे. उसने मो जावेद पर ही साजिश रच कर तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के सहयोग से पत्नी रागिनी की गोली मार कर हत्या कर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिया. वह पैसा पचाने की नीयत से टालमटोल करता था. इस बात की शिकायत पक्की सराय निवासी मो फारूख से भी की थी.
रुपये देने से इनकार
थानाध्यक्ष ने मो जावेद के घर पर छापेमारी कर उसे सोमवार की रात ही पकड़ लिया था. वह पूछताछ के दौरान बार-बार पैसा देने से इनकार करता रहा. उसका कहना था कि कुछ माह उसने आभूषण लिया था. तीन-चार दिन के अंदर किसी भी प्रकार का गहना नहीं लिया. पैसा देने की बात कहां से आती है. वह अपने -आपको निदरेष बताता रहा. उसका बयान भी बार-बार बदल रहा है. हालांकि उसने कहा कि सोमवार को पति-पत्नी घर पर आये थे. इधर, थानाध्यक्ष का कहना है कि उस पर नामजद प्राथमिकी हुई है. बुधवार को उसे जेल भेजा जायेगा. वह शिक्षक होने के साथ ही जमीन का भी कारोबार करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >