जहरीले गैस की जांच की मांग

मुजफ्फरपुर : लोजपा के जिला उपाध्यक्ष बालेंद्र दास ने कांटी पीएचसी प्रभारी को पत्र भेज कर वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान कांटी से उत्सर्जित जहरीले गैस पर एनटीपीसी व केवीयूएन एल का ध्यपन आकृष्ट कराने की मांग की है. श्री दास ने पत्र में कहा है कि कांटी पावर प्लांट के पांच किमी की परिधि में निवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर : लोजपा के जिला उपाध्यक्ष बालेंद्र दास ने कांटी पीएचसी प्रभारी को पत्र भेज कर वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान कांटी से उत्सर्जित जहरीले गैस पर एनटीपीसी व केवीयूएन एल का ध्यपन आकृष्ट कराने की मांग की है. श्री दास ने पत्र में कहा है कि कांटी पावर प्लांट के पांच किमी की परिधि में निवास करने वाले लोगों का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.