पारू में एड्स की रोकथाम का प्रशिक्षण
पारू. पीएचसी में सोमवार को एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं को एड्स से बचाव व रोकथाम को ले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उमेश चंद्र शर्मा ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर लेखापाल मुकेश कुमार, कृष्ण्देव राम, सुमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. पारू में रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठकपारू. प्रखंड के बहदीनपुर पंचायत भवन परिसर में […]
पारू. पीएचसी में सोमवार को एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं को एड्स से बचाव व रोकथाम को ले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उमेश चंद्र शर्मा ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर लेखापाल मुकेश कुमार, कृष्ण्देव राम, सुमन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. पारू में रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठकपारू. प्रखंड के बहदीनपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया अमर भगत की अध्यक्षता में रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें प्रदेश संगठन मंत्री ने साहेबगंज विधान सभा क्षेत्र से भाड़ी संख्या में शामिल होकर रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व आम लोगों को बधाई दी. मौके पर मदन सहनी, मुन्ना तिवारी, सुबोध भगत, मो लुकमान, अशोक कुमार, अजय भगत सहित कई लोग मौजूद थे. पारू में भैंसा का गला दबा कर हत्या पारू. थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के चौर में चार लोगों ने मिलकर एक भैंसा का गला दबा कर हत्या कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष शफी आलम ने आरोपित को गिरफ्तार कर पीएचसी में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार गांव वालों ने एक भैंसा छोड़ा था. जिसे सोमवार को सरैया थाना क्षेत्र के तिरविहटा निवासी महेश नट, शंभु नट, विरेंद्र नट व अशोक नट ने भैंस को चौर में घेर कर पकड़ लिया. इसके बाद उसके गले में रस्सी का फंदा डालकर मार डाला. इससे आक्रोशित लोगों ने चौर को चारो ओर से घेर कर महेश नट को पकड़ लिया. हालांकि अन्य सभी आरोपित भागने में सफल रहे.
