एमएलसी चुनाव : स्नातक वोटर बनने के लिए 37,675 ने फॉर्म जमा, मुजफ्फरपुर ने मारी बाजी
37,675 graduates submitted forms to become voters
::: वोटर बनने की पहली समय-सीमा खत्म, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आये 7255 आवेदन
::: अगले साल 2026 में होना है तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अगले साल यानी 2026 में होने वाले तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पहले चरण में वोटर बनने की समय-सीमा 06 नवंबर को समाप्त हो गई है. इस अंतिम तिथि तक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए कुल 37,675 स्नातक पास लोगों ने मतदाता बनने के लिए अपना आवेदन जमा किया है. वहीं, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 7,255 आवेदन जमा हुए हैं. प्रशासन अब इन सभी आवेदनों की जांच-पड़ताल करेगा, जिसके बाद 25 नवंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद फिर से 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति के साथ मतदाता बनने के लिए नये सिरे से आवेदन जमा होगा.स्नातक निर्वाचन क्षेत्र: मुजफ्फरपुर रहा सबसे आगे
तिरहुत प्रमंडलीय कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, 06 नवंबर तक जमा हुए कुल 37,675 आवेदनों में से मुजफ्फरपुर जिले से सर्वाधिक आवेदन आए हैं. दूसरे नंबर पर सीतामढ़ी जिला है. सीतामढ़ी जिला से कुल 11,578 लोगों ने आवेदन जमा किया है. वैशाली जिला से कुल 10,053 एवं शिवहर से 1826 आवेदन जमा हुआ है. इसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में जमा आवेदन शामिल है. चारों जिलों को मिलाकर कुल 11,426 लोगों ने इस बार ऑनलाइन मोड में आवेदन किया है. बाकी सभी आवेदन जिला एवं कमिश्नरी कार्यालय में खोले गये काउंटर पर ऑफलाइन मोड में जमा हुए हैं.
शिक्षक निर्वाचन के लिए 7255 आवेदन जमा
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 7,255 आवेदन जमा हुए हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर जिले का योगदान सबसे अधिक है. मुजफ्फरपुर से 3,959, वैशाली से 1,516, सीतामढ़ी से 1,503 एवं शिवहर 277 आवेदन जमा हुआ है. हालांकि, यह आंकड़ा काफी कम है. 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच दावा आपत्ति के साथ जब मतदाता बनने के लिए आवेदन जमा होगा. तब यह आंकड़ा 15 हजार के पार कर जायेगा.
मतदाता सूची प्रकाशन का आगे का कार्यक्रम
मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रारूप का प्रकाशन :25 नवंबरदावे एवं आपत्तियों के दाखिल करने की अवधि :25 नवंबर से 10 दिसंबर तकदावे एवं आपत्तियों का निष्पादन एवं पूरक सूची तैयार करना :25 दिसंबरमतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन :30 दिसंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
