कभी बादल तो कभी तेज पछिया करेगी परेशान

मुजफ्फरपुर: बारिश खत्म होने व बादलों के छंटने से आसमान साफ हो गया है. इसी के साथ गरमी बढ़ रही है. अब तेज पछिया हवा चलने की भविष्यवाणी की गयी है. सतही हवा तेज गति से चल सकती है. बढ़ती गरमी व तेज पछिया हवा से गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना है. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 10:24 AM
मुजफ्फरपुर: बारिश खत्म होने व बादलों के छंटने से आसमान साफ हो गया है. इसी के साथ गरमी बढ़ रही है. अब तेज पछिया हवा चलने की भविष्यवाणी की गयी है. सतही हवा तेज गति से चल सकती है. बढ़ती गरमी व तेज पछिया हवा से गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना है.

राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि 15 मार्च तक मौसम में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. कभी पछिया हवा तो कभी आसमान में बादल लगने की संभावना है. 15 मार्च तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में कभी-कभी हल्के बादल देखे जा सकते हैं. इस बीच आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन आठ से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 25 से 45 प्रतिशत व दोपहर में 10 से 20 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री व अधिकतम तापमान के 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.