फोटो है. माधव. 3 से 5मुजफ्फरपुर. लगातार दूसरे भी मंगलवार को कतार में खड़ा करसंप्तक्रांति सुपर फास्ट व जन साधारण एक्सप्रेस में चढ़ाया गया. जन साधारण में यात्रियों की भीड़ काफी थी. बोगी में चढ़ने के क्रम में अफरा-तफरी का आलम हो गया था, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. होली मना कर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग वापस लौट रहे हैं. ट्रेनों में नो रूम होने की वजह से सामान्य बोगी में भीड़ हो जाती है. यात्रियों की भीड़ से निबटने के लिए जंकशन से खुलने वाली ट्रेनें को समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर प्लेस कर दिया गया. इसके बाद प्लेटफार्म पर रस्सी से डिवाइडर बना कर महिला को अलग व पुरुष यात्रियों की कतार लगायी गयी. सादे लिबास में आरपीएफ तैनात मुजफ्फरपुर. आरपीएफ ने मंगलवार को यात्रियों के मनसूबों पर उस वक्त पानी फेर दिया, जब दर्जनों की संख्या में यात्री यार्ड में लगी 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जन साधारण एक्सप्रेस में घुसने लगे. वहां पहले से ही आरपीएफ के आधा दर्जन जवान हवलदार मृत्युंजय झा के नेतृत्व में सादे लिबास में तैनात थे. जवानों को देख वहां से यात्री भागने लगे. इसके बाद ट्रेन को ढ़ाई बजे के करीब प्लेटफॉर्र्म पर लाया गया.
दूसरे दिन भी लाइन लगा ट्रेन में चढ़े यात्री
फोटो है. माधव. 3 से 5मुजफ्फरपुर. लगातार दूसरे भी मंगलवार को कतार में खड़ा करसंप्तक्रांति सुपर फास्ट व जन साधारण एक्सप्रेस में चढ़ाया गया. जन साधारण में यात्रियों की भीड़ काफी थी. बोगी में चढ़ने के क्रम में अफरा-तफरी का आलम हो गया था, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. होली मना कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है