मुजफ्फरपुर. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार से ट्रेन में चढ़ने के लिए आरपीएफ लाइन लगायेगा. इसके लिये आरपीएफ ने विशेष टीम का गठन किया है. आरपीएफ के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रेन के जंकशन पर आने से पांच मिनट पहले यात्रियों की लाइन विशेष टीम के जवान लगायेंगे. इसके बाद एक एक यात्रियों को ट्रेन में सवार कराया जायेगा. ट्रेन में चढ़ाने के लिये दो दर्जन पुलिस बल को टीम में शामिल किया गया है. इसमें इंस्पेक्टर से लेकर होम गार्ड जवान शामिल हंै. सोमवार की सुबह 10 बजे से ही जंकशन पर यात्रियों को लाइन लगाना शुरू कर दिया जायेगा. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है.
आज से ट्रेन में चढ़ने के लिए लगेगी लाइन
मुजफ्फरपुर. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सोमवार से ट्रेन में चढ़ने के लिए आरपीएफ लाइन लगायेगा. इसके लिये आरपीएफ ने विशेष टीम का गठन किया है. आरपीएफ के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रेन के जंकशन पर आने से पांच मिनट पहले यात्रियों की लाइन विशेष टीम के जवान लगायेंगे. इसके बाद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है