कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले की होगी ऐतिहासिक भागेदारी
– राजनैतिक सम्मेलन के तैयारी को लेकर जदयू कार्यालय में बैठक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को इमली चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष गणेश भारती के अध्यक्षता में बैठक हुई. सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकताओं को […]
– राजनैतिक सम्मेलन के तैयारी को लेकर जदयू कार्यालय में बैठक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को इमली चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष गणेश भारती के अध्यक्षता में बैठक हुई. सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकताओं को काफी संख्या में शिरकत करने का आ ान किया गया. जिलाध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि जिले की रिकार्ड भागेदारी होगी. सम्मेलन को लेकर आम लोगों में गजब का उत्साह है. प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू ने कहा कि नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने से लोगों को उम्मीद बढ़ी है. लोगों का लगने लगा है कि अब न्याय के साथ विकास होगा. राज्य में एक बार सुशासन की राह पर चल पड़ा है. बैठक में मुख्य रुप से संगठन प्रभारी राम नरेश माला कार, इसराइल मंसूरी, मणिभूषण निषाद, नरेद्र पटेल, किशन चौधरी, मेंहदी हसन, तेजनरायण सहनी, विश्वजीत कुमार, उपेंद्र पासवान, पिंकी शाही, शंकुतला गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, इरफान दिलकश, देव कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार साहेब, रामेश्वर सहनी, अनिल राम, खुर्शीद आलम, राम एकबाल सिंह, दिलिप कुशवाहा, सुभाष चंद्र चौधरी, सुबोध सिंह, ललन कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद, रवि भूषण, संजय सहनी, मनोज कुशवाहा व सुनील पटेल शामिल थे.
