भाजपा का दलित प्रेम महज एक दिखावा

बंदरा. युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष संजीत पासवान ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर महादलित को गुमराह करने का आरोप लगाया है. कहा है कि भाजपा का दलित प्रेम महज एक दिखावा है. अगर भाजपा को महादलित से इतना ही प्रेम है तो जीतन राम मांझी को भाजपा के नेता के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

बंदरा. युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष संजीत पासवान ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर महादलित को गुमराह करने का आरोप लगाया है. कहा है कि भाजपा का दलित प्रेम महज एक दिखावा है. अगर भाजपा को महादलित से इतना ही प्रेम है तो जीतन राम मांझी को भाजपा के नेता के रूप में घोषित कर आगामी विधान सभा का चुनाव श्री मांझी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा करें. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी के हार की जिम्मेवारी अपने ऊपर लेकर महादलित समुदाय के जीतन राम मांझी को सीएम बनाकर पूरे दलित समुदाय को सम्मान देने का काम किया. लेकिन श्री मांझी ने अनर्गल बयान देकर पूरे दलित समाज को शर्मसार किया है.