-गिरोह में चार सारण व एक सरैया का -सदर पुलिस ने गिरफ्तारी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सदर पुलिस ने एटीएम बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. इन सभी ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेवा रोड स्थित फेडरल बैंक के समीप एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य एकत्रित है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने छापेमारी कर पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान सरैया निवासी राज किशोर, सारण जिले के तरैया निवासी रोहित कुमार व राजीव सिंह, मशरख निवासी सुधीर सिंह व संजय सिंह के रूप में की गयी है. इनके पास से दूसरे नाम से कई एटीएम, रसीद बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फेडरल बैंक के पास गिरोह के सदस्यों ने करजा के एक युवक से दस हजार रुपये उड़ा दिये थे. वे लोग दूसरे शिकार की तलाश में थे. इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दर्जनों मामले में संलिप्तता स्वीकार की है.
एटीएम से ठगी करने वाले पांच धराये
-गिरोह में चार सारण व एक सरैया का -सदर पुलिस ने गिरफ्तारी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सदर पुलिस ने एटीएम बदल कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. इन सभी ने एक दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है