मेडिकल इमरजेंसी के डॉक्टरों ने लगायी सुरक्षा की गुहार
संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी में काम करने वाले चिकित्सकों ने हेल्थ मैनेजर को लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. चिकित्सकों का कहना है कि यहां तमाम सुरक्षाकर्मियों के तैनात रहने के बावजूद समाजविरोधी तत्व जब मन में आता है, तब आकर बवाल कर देते हैं. बुधवार की रात भी ऐसा ही हुआ. ऐसे […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी में काम करने वाले चिकित्सकों ने हेल्थ मैनेजर को लिखित शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है. चिकित्सकों का कहना है कि यहां तमाम सुरक्षाकर्मियों के तैनात रहने के बावजूद समाजविरोधी तत्व जब मन में आता है, तब आकर बवाल कर देते हैं. बुधवार की रात भी ऐसा ही हुआ. ऐसे में ड्यूटी करना मुश्किल है. हेल्थ मैनेजर संजय कुमार ने कहा है कि शुक्रवार को इस मसले पर अस्पताल अधीक्षक से बातचीत कर उचित कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि बुधवार को इमरजेंसी में बरुराज थाना पुलिस बल्थी मोड़ गोली कांड में घायल ट्रक चालक मनीष कुमार को इलाज के लिए भरती कराया गया. कुछ ही देर बाद एक दूसरा मरीज ड्रेसिंग करने को कहने लगा. व्यस्तता की वजह से देर होने पर उस मरीज के साथ आये परिजन चिकित्सकों को खरी-खोटी सुनाने लगे. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. चिकित्सकों का कहना था कि वे यहां इलाज करने के लिए हैं, लोगों की गालियां सुनने के लिए नहीं.
