बस भाड़ा कम करने को लेकर सड़क जाम

गायघाट. प्रखंड के भूसरा चौक पर मंगलवार को ग्रामीणों ने बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर कटरा- मझौली पथ को पांच घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के पहल पर जाम हटाया गया. इतने देर जाम के बावजूद प्रशासन व पुलिस नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 6:02 PM

गायघाट. प्रखंड के भूसरा चौक पर मंगलवार को ग्रामीणों ने बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर कटरा- मझौली पथ को पांच घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के पहल पर जाम हटाया गया. इतने देर जाम के बावजूद प्रशासन व पुलिस नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार डीजल का दाम घट रहा है लेकिन बस मालिक भाड़ा में कमी नहीं कर रहे हैं. वहीं जब डीजल के दाम में थोड़ी सी बढ़ोतरी होती है तो बस का भाड़ा बढ़ा दिया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा भाड़ा में कमी करने की घोषणा भी की गयी, लेकिन प्रशासन की शिथिलता की वजह से बस मालिक भाड़ा में कमी नहीं कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जनहित में बस मालिक तुरंत भाड़ा कम करें, अन्यथा मांग पूरी नहीं होने तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा.जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की टीम को एक गोल से हरायागायघाट. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मैच में जनप्रतिनिधियों की टीम ने एक गोल से प्रशासन की टीम को हराया. प्रतियोगिता में प्रशासन की टीम का प्रतिनिधित्व बीडीओ राकेश रौशन व जनप्रतिनिधि टीम की कप्तानी पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शंकर सिंह ने की. मैच का शुभारंभ प्रमुख श्यामा सिन्हा ने किया. थानाध्यक्ष संजय पाठक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. विधायक वीणा देवी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.