फर्जीवाड़ा कर बेच दी सगे भाई की जमीन

– नगर थाने में पांच पर प्राथमिकी – अहियापुर के मो निसार ने दर्ज कराया मामला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. फर्जीवाड़ा कर सगे भाई की जमीन बेच देने पर नगर थाने में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मो निसार अंसारी ने अपने सगे भाई मो खुर्शीद अंसारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

– नगर थाने में पांच पर प्राथमिकी – अहियापुर के मो निसार ने दर्ज कराया मामला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. फर्जीवाड़ा कर सगे भाई की जमीन बेच देने पर नगर थाने में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मो निसार अंसारी ने अपने सगे भाई मो खुर्शीद अंसारी, मो शमशी आलम,सलेमपुर निवासी मो यूसुफ अंसारी, हमीदपुर निवासी राहुल गौतम व चंदन बखरी निवासी मो सलाम पर मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि एसआइ बानेश्वर किस्कू मामले की छानबीन कर रहे हंै. जानकारी के अनुसार, मो निसारी अंसारी व उनके भाइयों की गांव में एक कट्ठा पांच धूर जमीन है. इसी जमीन पर उनके भाइयों का भी मकान है. उनके भाई खुर्शीद ने इंदिरा आवास से मकान भी बनवा रखा है. इसी सभी पांचों ने मिल कर साजिश के तहत इंदिरा आवास से बने मकान को छिपाते हुए अपने हिस्से से अधिक जमीन फर्जी तरीके से यूसूफ को बेच दी. जब रजिस्ट्री कार्यालय से नकल निकाला गया तो पूरे मामले का खुलासा हो पाया.