मुजफ्फरपुर : नगर विधायक सुरेश शर्मा ने शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित बनारस बैंक चौक से पहले अखाड़ाघाट वाली सड़क में सुरेंद्र ठाकुर के घर से परमानंद केजरीवाल के घर मिट्टी करण एवं इट करण के साथ नाला निर्माण का श्श्लिान्यास किया. इस सड़क पर दो लाख बाइस हजार राशि खर्च होगी. इसी तरह वार्ड 31 में 3 लाख 25 हजार राशि से सड़क निर्माण का श्लिान्यास हुआ. शिलान्यास सामारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही शहर के सड़कों को दुरुस्त कर लिया जायेगा. शिलान्यास समारोह में बुलाकी पासवान, सुरेंद्र ठाकुर, परमानंद केजरी वाल, दशरथ सिंह, उदय शंकर सिंह, साकेत कुमार सिंह, अनवरी खातून, नागेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.
नगर विधायक ने किया पांच लाख की योजनाओं का श्श्लिान्यास
मुजफ्फरपुर : नगर विधायक सुरेश शर्मा ने शहर के वार्ड संख्या 16 स्थित बनारस बैंक चौक से पहले अखाड़ाघाट वाली सड़क में सुरेंद्र ठाकुर के घर से परमानंद केजरीवाल के घर मिट्टी करण एवं इट करण के साथ नाला निर्माण का श्श्लिान्यास किया. इस सड़क पर दो लाख बाइस हजार राशि खर्च होगी. इसी तरह […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है