स्वामी दयानंद प्रेप के 17 छात्र रामकृष्ण मिशन में सफल

विज्ञापन से जुड़ी खबर…..संवाददाता, मुजफ्फरपुर कलमबाग रोड स्थित आवासीय स्वामी दयानंद प्रेप स्कूल ने पूरे राज्य के शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनायी है. इस बार रामकृष्ण मिशन, देवघर, पुरुलिया व नरेंद्रपुर में कुल 17 छात्रों ने सफल हो कर परचम लहराया है. इसमें रामकृष्ण मिशन देवघर में आदित्य अजेय, प्रतीक आनंद, रवि शेखर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 11:03 PM

विज्ञापन से जुड़ी खबर…..संवाददाता, मुजफ्फरपुर कलमबाग रोड स्थित आवासीय स्वामी दयानंद प्रेप स्कूल ने पूरे राज्य के शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनायी है. इस बार रामकृष्ण मिशन, देवघर, पुरुलिया व नरेंद्रपुर में कुल 17 छात्रों ने सफल हो कर परचम लहराया है. इसमें रामकृष्ण मिशन देवघर में आदित्य अजेय, प्रतीक आनंद, रवि शेखर, अभिनव राज, दिव्यांशु कुमार, मधुरेंद्र कुमार का चयन हुआ. इसी तरह पुरुलिया में अभिज्ञान आनंद, हर्ष कुणाल, दिव्यांशु कुमार, चाहत राज, प्रतीक आनंद, राम, आदित्य अजेय, अमितांशु राज, आशीष सागर, रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर में दिव्यांशु कुमार, आदित्य मोदी सफल हुए. विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि काफी कम समय में अब तक स्कूल से करीब 200 छात्रों का नामांकन हो चुका है. स्कूल के प्राचार्य शशिभूषण ठाकुर, नवीन कुमार, नीरज कुमार व विजय कुमार मिश्रा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.