अजीत के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं : गणेश भारती

मड़वन .जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने जदयू द्वारा कांटी के विधायक ई. अजीत कुमार को विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के फैसले को सही बताया. वे शुक्रवार को प्रखंड के बड़कागांव, करजा, महमदपुर सूबे, पकड़ी पकोही, हरचंदा, रक्सा, बरौना आदि जगहों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मड़वन में पत्रकारों को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

मड़वन .जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने जदयू द्वारा कांटी के विधायक ई. अजीत कुमार को विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के फैसले को सही बताया. वे शुक्रवार को प्रखंड के बड़कागांव, करजा, महमदपुर सूबे, पकड़ी पकोही, हरचंदा, रक्सा, बरौना आदि जगहों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मड़वन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री भारती ने कहा कि अजीत कुमार को पार्टी से निष्कासन के बाद पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. इससे पार्टी और मजबूत हुई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कांटी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन जल्द ही होने वाला है. इस सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहेंेगें़ जदयू नेता इसराईल मंसूरी ने कहा कि आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांटी का परिदृष्य बदला सा होगा. कांटी के लोग इतिहास रचेंगे. इससे पहले जिलाध्यक्ष ने कांटी पानापुर के अमरेन्द्र चौधरी के परिजनों से मिलकर हत्यारों को अविलंव गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी से बात की. वहीं जदयू के एक शिष्टमंडल ने संध्या में एसएसपी से मिलकर अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर जदयू नेता अरुण कुशवाहा, जदयू अध्यक्ष रामज्ञा सहनी, मनजीत कुमार, डॉ रामनाथ महतो, लक्ष्मी देशरत्न, संजय सहनी, सौरभ कुमार साहेब आदि भी थे.