फोटो फाइल 30 रक्स 11 में नप के द्वारा जलाये गये अलाव को तापते लोग़रक्सौल. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद के कोष से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी़ नप के कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार तरुण व सभापति उषा देवी के निर्देश पर नप कर्मियों द्वारा शहर के अस्पताल चौक, डंकन चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, नागा रोड चौक, नहर चौक, कौडि़हार चौक सहित दर्जन भर जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी़ नप की सफाई स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा के नेतृत्व में नप की टीम द्वारा मंगलवार को 40 क्विंटल लकड़ी का अलाव जलाया गया़ श्री कुशवाहा ने बताया कि अलाव की व्यवस्था आगे भी मौसम के हिसाब को देखते अलाव की व्यवस्था की जायेगी़ मौके पर नगर परिषद के मृत्युजंय सिंह सहित अन्य मौजूद थे़
नप की करायी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था
फोटो फाइल 30 रक्स 11 में नप के द्वारा जलाये गये अलाव को तापते लोग़रक्सौल. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद के कोष से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी़ नप के कार्यपालक पदाधिकारी विरेंद्र कुमार तरुण व सभापति उषा देवी के निर्देश पर नप कर्मियों द्वारा शहर के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है