ग्रामसभा………कंपाइल
बंदरा. हमारा गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया व संचालन पंचायत रोजगार सेवक ने किया. ग्रामसभा में वार्ड सभा से चयनित योजनाओं को पारित किया गया. जीपीएस विजय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड सभा में निजी व सार्वजनिक योजनाओं […]
बंदरा. हमारा गांव हमारी योजना के तहत प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया व संचालन पंचायत रोजगार सेवक ने किया. ग्रामसभा में वार्ड सभा से चयनित योजनाओं को पारित किया गया. जीपीएस विजय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड सभा में निजी व सार्वजनिक योजनाओं का चयन किया गया था. जिसे ग्रामसभा में पारित किया गया. बडगांव में मुखिया नीतेश कुमार, सिमरा में सुशीला देवी, नुनफारा में अजय कुमार सिंह, बंदरा में रामेसर सहनी, रामपुरदयाल में फेंकू राम, सुंदररपुर रतवारा में महेंद्र कुमार वर्मा, मतलुपुर में रेखा देवी, पटसारा में फनिश कुमार, तेपरी में अकबरी देवी ने ग्राम सभा की अध्यक्षता की.साहेबगंज. प्रखंड के सभी 21 पंचायतों में बुधवार को हमारा गांव, हमारी योजना के तहत ग्राम सभा हुई. इसमें पंचवर्षीय कार्य योजना व श्रम बजट का निर्धारण किया गया. इस दौरान बीडीओ पंकज कुमार ने गुलाबपट्टी, रामपुर असली, सरैया, वैद्यनाथपुर आदि पंचायतों में ग्राम सभा का जायजा लिया.मड़वन. प्रखंड के महमदपुर खाजे के फंदा पंचायत भवन परिसर में बुधवार को हमारा गांव, हमारी योजना के तहत मुखिया मुन्नी देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड सभा से अनुमोदन किये गये सभी योजना को पहले कार्य कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रेरक प्रवीण कुमार, विकास मित्र रीता देवी, विनोद राम समेत सभी वार्ड सदस्य थे.
