सिलौत से जुब्बा सहनी स्टेशन तक 23 किमी लंबा रेल बाइपास बनेगा

रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के क्षेत्राधिकार में 12 नयी परियोजनाओं के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी दे दी.

By LALITANSOO | September 10, 2025 9:45 PM

पूर्व मध्य रेल में 12 परियोजनाओं को दी गयी मंजूरी

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रैफिक का घटेगा दबाव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में रेल मंत्रालय ने पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के क्षेत्राधिकार में 12 नयी परियोजनाओं के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी दे दी. इन सर्वे कार्यों पर 10.51 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेंगे. इस योजना के तहत, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मालगाड़ियों के बढ़ते दबाव को कम करने के उद्देश्य से 69 लाख रुपये की लागत से 23 किलोमीटर लंबी सिलौत-जुब्बासहनी बाइपास लाइन का सर्वे होगा. यह बाइपास लाइन सिलौत स्टेशन के पीछे से शुरू होकर रोहुआ व मेडिकल रूट से होकर गुजरेगी. इस लाइन के बनने से न केवल मालगाड़ियों के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध होगा, बल्कि जंक्शन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन भी अधिक सुगम व समय पर हो सकेगा.

जानिए, क्या है फाइनल लोकेशन सर्वे

फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) किसी भी रेलवे लाइन या बुनियादी ढांचे के निर्माण से पहले का एक विस्तृत व अहम सर्वेक्षण होता है. किसी विशेष मार्ग का चयन होने के बाद यह सर्वे किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य निर्माण के लिए विस्तृत योजनाएं, डिजाइन व चित्र तैयार करना होता है. इसमें मार्ग का सटीक निर्धारण, परियोजना की अनुमानित लागत, भू-तकनीकी अध्ययन व काम का पूरा ब्योरा शामिल होता है. यह सर्वे किसी भी परियोजना की सफलता के लिए आधारभूत जानकारी प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है