बर्न वार्ड में महिला भरती

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में मोतिहारी के फेनहारा निवासी शमशूल हक की पत्नी 65 वर्षीया नजमुन निशा को भरती कराया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात वह सोयी हुई थी. इसी दौरान दीया गिर गयी जिससे बिछावन में आग पकड़ ली. उसमें झुलस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 1:02 AM

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में मोतिहारी के फेनहारा निवासी शमशूल हक की पत्नी 65 वर्षीया नजमुन निशा को भरती कराया गया है. बताया जाता है कि रविवार की रात वह सोयी हुई थी. इसी दौरान दीया गिर गयी जिससे बिछावन में आग पकड़ ली. उसमें झुलस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.