सालासर हनुमान मंदिर में मानस पाठ 13 से

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सालासर हनुमान मंदिर परिवार की ओर से 13 से 21 दिसंबर तक बैंक रोड स्थित सालासर हनुमान मंदिर में राम चरित मानस संगीतमय नवाह पारायण पाठ का आयोजन किया जायेगा. संस्था के प्रेस प्रभारी अंबिका ढंढारिया ने कहा कि कथा के लिए चित्रकूट से रामावतार दास त्यागी, संत छवि राम सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सालासर हनुमान मंदिर परिवार की ओर से 13 से 21 दिसंबर तक बैंक रोड स्थित सालासर हनुमान मंदिर में राम चरित मानस संगीतमय नवाह पारायण पाठ का आयोजन किया जायेगा. संस्था के प्रेस प्रभारी अंबिका ढंढारिया ने कहा कि कथा के लिए चित्रकूट से रामावतार दास त्यागी, संत छवि राम सहित आठ साधु पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम के लिए दीपक पोद्दार को संयोजक, फतेह चंद्र चौधरी को अध्यक्ष, नवल किशोर सुरेका को महामंत्री, पुरुषोत्तम पोद्दार को मंत्री व मनोज कुमार भोजन, आवास व प्रसाद प्रभारी बनाया गया है.