मनियारी. थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगरा वाजिद पंचायत के सरपंच मो अफरोज आलम पर जानलेवा हमले व एक लाख लूट का मामला सोमवार को सुलझ गया. इसको लेकर चैनपुर बंगरा वाजिद व भिखनपुर सैप के ग्रामीणों के बीच के विवाद का निबटारा पूर्व जिप उपाध्यक्ष मो शाह आलम शब्बू की अध्यक्षता में जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा के निवास पर आयोजित बैठक में किया गया. मो शब्बू ने बताया कि दोनों गांव के 13-13 लोगों की कमेटी बना कर विवाद को सुलझाया गया है. ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम रविवार कसे घर लौटने के क्रम में चैनपुर बंगरा कब्रिस्तान के समीप सरपंच पर जनलेवा हमला कर एक लाख नगद व गले से सोने की चेन लूट लिया था. इस बावत सरपंच ने भिखनपुर सैप के चार व दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मनियारी में सरपंच पर हमले का विवाद सुलझा
मनियारी. थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगरा वाजिद पंचायत के सरपंच मो अफरोज आलम पर जानलेवा हमले व एक लाख लूट का मामला सोमवार को सुलझ गया. इसको लेकर चैनपुर बंगरा वाजिद व भिखनपुर सैप के ग्रामीणों के बीच के विवाद का निबटारा पूर्व जिप उपाध्यक्ष मो शाह आलम शब्बू की अध्यक्षता में जिला पार्षद गुलाम […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है