रात का पारा गिरा, कोहरे के आगोश में होगी सुबह

मुजफ्फरपुर: ठंड ने दस्तक दे दी है. अब धीरे-धीरे मौसम में ठंड घुलने लगी है. इसका असर भी दिखने लगा है. दिनो-दिन गिर रहे पारा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ... आने वाले समय में आसमान साफ रहेगा. इस कारण ठंड बढ़ेगी. साथ ही, सुबह में कुहासा भी लगेगा.पिछले चार-पांच दिन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:17 AM

मुजफ्फरपुर: ठंड ने दस्तक दे दी है. अब धीरे-धीरे मौसम में ठंड घुलने लगी है. इसका असर भी दिखने लगा है. दिनो-दिन गिर रहे पारा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

आने वाले समय में आसमान साफ रहेगा. इस कारण ठंड बढ़ेगी. साथ ही, सुबह में कुहासा भी लगेगा.पिछले चार-पांच दिन में रात्रि का तापमान काफी गिरा है. ऐसे में लोगों को ठंड से सचेत रहने की जरूरत आ गई है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक मौसम में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस अवधि में आसमान साफ रहने का अनुमान है. उत्तर बिहार में मौसम के शुष्क रहने की संभावना बन रही है. सुबह में हल्का कुहासा लग सकता है.

दो दिन बाद चलेगी पछिया हवा

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक औसत तीन से सात किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी. 29 व 30 नवंबर को पुरवा चल सकती है. उसके बाद पछिया हवा चलेगी. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 45 से 67 व दोपहर में 24 से 36 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10़ 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.