16 परिजनों को मिला ”अग्रज सम्मान”

16 family members received 'Agraj Samman'

By Kumar Dipu | April 21, 2025 7:50 PM

16 परिजनों को मिला ”अग्रज सम्मान” मुजफ्फरपुर. नाजीरपुर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर 16 वरिष्ठ परिजनों को ”अग्रज सम्मान” से विभूषित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु जी और वंदनीय माता जी की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इस गरिमामय अवसर पर जिला समन्वयक ओम प्रकाश गुप्ता के साथ विजय कुमार श्रीवास्तव, सुषमा वर्मा, कांता मिश्रा, पीसी झा एवं उर्मिला सिंह सहित कई गणमान्य परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है