हंगामे के बीच 11 सौ करोड़ का बजट पास

मुजफ्फरपुर : हंगामे और विरोध के बीच बिहार विवि के 1100 करोड़ का बजट शुक्रवार को सीनेट से पास कर दिया गया. इसके अलावा 50 कॉलेजों के संबंधन का प्रस्ताव भी संशोधन के साथ पास हो गया. सीनेट की बैठक में कई कालेजों में पीजी कोर्स नहीं शुरू करने पर हंगामा हुआ. इसके अलावा कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 3:02 AM
मुजफ्फरपुर : हंगामे और विरोध के बीच बिहार विवि के 1100 करोड़ का बजट शुक्रवार को सीनेट से पास कर दिया गया. इसके अलावा 50 कॉलेजों के संबंधन का प्रस्ताव भी संशोधन के साथ पास हो गया.
सीनेट की बैठक में कई कालेजों में पीजी कोर्स नहीं शुरू करने पर हंगामा हुआ. इसके अलावा कुछ काॅलेजों को संबंधन नहीं देने पर भी सदस्यों ने काफी विरोध जताया. बैठक शुरू होते ही सदस्य डॉ रमेश ऋतंभर ने सीनेट के ऐजेंडे को 21 दिन पहले सदस्यों को नहीं देने पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि एजेंडे पर विशेष बैठक क्यों लिखा गया है.
विवि प्रशासन को इसे स्पष्ट करना चाहिए. इस पर कुलपति ने कहा कि राजभवन को पहले सीनेट व सिंडिकेट की बैठक की अनुमति के लिए पत्र लिखा गया था. वहां से आने के बाद यह बैठक हो रही है. इसके बाद सदस्य मनोज सिंह ने एजेंडे में प्रश्न काल का जिक्र नहीं होने पर विरोध किया.