15 के बाद ठंड से राहत, आज रहेगा कोल्ड डे

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में अभी ठंड से राहत मिलने की आसार नहीं है. मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलेगी. हल्की तेज व पछिया हवा चलने के कारण अगले तीन दिनों में ठंड में वृद्धि होने का अनुमान है. शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति बनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 3:00 AM

मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में अभी ठंड से राहत मिलने की आसार नहीं है. मौसम विभाग की माने तो 15 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलेगी. हल्की तेज व पछिया हवा चलने के कारण अगले तीन दिनों में ठंड में वृद्धि होने का अनुमान है. शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से शुक्रवार को मौसम बुलेटिन जारी किया गया.

इसमें 11 से 15 जनवरी तक आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ से दस डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. तीन दिनों तक पछिया हवा चलेगी. उसके बाद पुरवा हवा चलने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार औसतन पांच से दस किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. रात व सुबह में हल्के से मध्यम कुहासा छाया रह सकता है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि 15 जनवरी के बाद ठंड कम होगी. वर्तमान में पछिया हवा चलने से ठंड में वृद्धि होगी. सुबह और शाम में कुहासा छाया रहेगा.