शहर के विकास में कुछ लोग डाल रहे अड़ंगा, निगम भी निकम्मा
मुजफ्फरपुर : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर में चल रही विकास योजनाओं में कुछ लोग जान-बूझ कर अड़ंगा लगा रहे हैं. नगर निगम भी िनकम्मा हो चुका है. यह सारा खेल मुझे असफल घोषित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. निगम अपना काम तो नहीं करा रहा है, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर में चल रही विकास योजनाओं में कुछ लोग जान-बूझ कर अड़ंगा लगा रहे हैं. नगर निगम भी िनकम्मा हो चुका है. यह सारा खेल मुझे असफल घोषित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. निगम अपना काम तो नहीं करा रहा है, लेकिन दूसरे विभाग से काम होता है, तो उसमें भी कुछ माननीय अपने निजी स्वार्थ के लिए पब्लिक व जनप्रतिनिधि को उकसा कर काम को बाधित कराने की कोशिश कर रहे हैं. हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैंने मीटिंग बुला कर इस खेल में शामिल निगम के कुछ इंजीनियर व अधिकारी को सीधे तौर पर चेता दिया हूं. फिर भी वे लोग नहीं सुधरेंगे, तो कह दिया हूं कि जिस तरह पूर्व में कार्रवाई हुई है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा एक तेज-तर्रार ईमानदार आइएएस अधिकारी हैं. सीएम ने उन्हें शहर के विकास के लिए भेजा है, लेकिन उन्हें कुछ लोग जानबूझकर काम नहीं करने दे रहे हैं. ऐसे लोगों को मैं सख्त संदेश देना चाहता हूं कि पद पर रहते हुए किसी के इशारे पर विकास में अड़ंगा लगाना अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है.
