दस से होगी स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा

मुजफ्फरपुर : बिहार विवि की स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा 10 अक्तूबर से होगी. विभाग ने रविवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने दी. 10 से शुरू हुई परीक्षा 16 अक्तूबर तक चलेगी. पहली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 9:04 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार विवि की स्नातक पार्ट 2 की विशेष परीक्षा 10 अक्तूबर से होगी. विभाग ने रविवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने दी. 10 से शुरू हुई परीक्षा 16 अक्तूबर तक चलेगी. पहली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 1:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अगर छात्र परीक्षा से वाॅक आउट करते हैं, तो विवि दोबारा परीक्षा नहीं लेगी.

यह है परीक्षा का कार्यक्रम
तारीख पहली पाली दूसरी पाली
10अक्तूबर अर्थशास्त्र, पीईडी संगीत, फिजिक्स
11 अक्तूबर एमआईएल आर्ट्स मनोविज्ञान, गणित
12 अक्तूबर एआईएच और सीबीएल इतिहास
13अक्तूबर राजनीतिक विज्ञान एमआईएल एनएच आर्ट्स, विज्ञान और कामर्स
14अक्तूबर समाजशास्त्र, केमेस्ट्री एमआईएल साइंस और कार्मस
16अक्तूबर भूगोल लैंगवेज, लिटरेचर