मुजफ्फरपुर : ऑटोरिक्शा-एसयूवी की टक्कर में 11 लोग घायल

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत चंद्रहट्टी गांव के पास मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और एसयूवी (स्कोर्पियो) की टक्कर में 11 लोग घायल हो गये. पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 10:09 PM

मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत चंद्रहट्टी गांव के पास मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और एसयूवी (स्कोर्पियो) की टक्कर में 11 लोग घायल हो गये. पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है जिनमें से सात की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार सभी यात्री रोजगार की तलाश में मुजफ्फरपुर शहर जा रहे थे. प्रसाद ने बताया कि हादसे के बाद एसयूवी का चालक फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.