बंधक बैंककर्मी से दिनदहाड़े बाइक समेत 96 हजार लूटे

मुजफ्फरपुर : बंधक बैंक के कर्मी रामनाथ पासवान से दिनदहाड़े अपराधियों ने 96 हजार रुपये नकद व बाइक लूट ली. घटना नगर थानाक्षेत्र के मारवाड़ी हाईस्कूल के पास की है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश लकड़ीढ़ाही बांध होकर भाग गये. कर्मी उसके पीछे कुछ दूर तक दौड़ा तो अपराधियों ने गोली मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 7:20 AM

मुजफ्फरपुर : बंधक बैंक के कर्मी रामनाथ पासवान से दिनदहाड़े अपराधियों ने 96 हजार रुपये नकद व बाइक लूट ली. घटना नगर थानाक्षेत्र के मारवाड़ी हाईस्कूल के पास की है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश लकड़ीढ़ाही बांध होकर भाग गये. कर्मी उसके पीछे कुछ दूर तक दौड़ा तो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दे डाली, जिससे वह सहम कर रुक गया.

लूट की सूचना मिलने के बाद नगर थानेदार ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. मुहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो दो बदमाश की तसवीर कैद मिली. मामले को लेकर वैशाली जिले के सराय थानाक्षेत्र के सराय पौरा गांव निवासी पीड़ित फाइनेंसकर्मी रामनाथ पासवान ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रामनाथ ने पुलिस को बताया कि वह सुबह में समूह का पैसा इकट्ठा करने के लिए अहियापुर थानाक्षेत्र के नाजिरपुर गांव गया था. वहां से पैसा कलेक्शन करके वापस बीपमपी-6 स्थित बंधन बैंक के कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिया. वह जबतक संभलता, दूसरा बदमाश पिस्टल दिखाते हुए उसका बैग छीन लिया. उसके बाइक पर बैठ कर लकड़ीढ़ाही की ओर भाग निकले.
बैग में 96 हजार नकदी, स्वैप मशीन, ग्रुप रजिस्टर, कंपनी का लोन फॉर्म था. इसकी सूचना उसने मैनेजर पश्चिम बंगाल निवासी किशोर कुमार मंडल को दी. इधर, थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है. दो अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है.
हुलिया के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है.
– 14 जून को अहियापुर में बंधन बैंककर्मी की गोली मार की गयी थी हत्या
अहियापुर के शेखपुर में बीते 14 जून को अपराधियों ने बंधन बैंककर्मी रंजन श्रीवास्तव की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने रंजन को पांच गोली मार कर 42 हजार रुपये लूट लिये थे.
औराई में व्यापारी से बाइक व मोबाइल की लूट
औराई. थानाक्षेत्र के एनएच 77 कटौझा बागमती पुल के समीप सोमवार की रात समय करीब नौ बजे सीतामढ़ी के पुनौरा थाना के पुनौरा गांव निवासी ओमप्रकाश पटवा से अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक व मोबाइल लूट लिया.
उसके बाद अपराधी रुन्नीसैदपुर की ओर भाग गये. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वह बाजार में घूम कर परचुन की दुकान लगाता है. मुजफ्फरपुर से घर लौट रहे थे. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.