गिट्टी व बालू का कारोबार करने के नाम पर धोखा कर 13 लाख ठगी

गिट्टी व बालू का कारोबार करने के नाम पर धोखा कर 13 लाख ठगी

By PRASHANT KUMAR | April 12, 2025 12:26 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गिट्टी व बालू का कारोबार करने के नाम पर धोखा कर 13 लाख ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में दामूचक शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले पीड़ित राधा रमन ने गुरुवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर कराई है. इसमें सदर थाना के चक अहमद भिखनपुरा निवासी अंजनी कुमार को आरोपित किया है. पुलिस उसके आधार पर आगे की छानबीन में जुटी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में राधा रमन ने बताया है कि आरोपित अंजनी कुमार ने सात फरवरी 2022 को मेरे घर पर आया और कारोबार करने के लिए रुपया मांगा. कई बार में चेक और ऑनलाइन माध्यम से कुल 13 लाख रुपया दिया, जिसका स्टाम्प पेपर भी बना है. माल बिकने पर रुपये वापस करने को उसने वादा किया था. लेकिन तय समय के बाद भी रुपया वापस नहीं किया. कुछ माह के बाद साढ़े सात लाख और साढ़े पांच लाख का चेक दिया. खाते में पर्याप्त रुपये नही करने के कारण भुगतान नही हुआ. आज कल कर के चेक का समय भी लेप्स करवा दिया. अब रुपये मांगने पर गाली गलौज और धमकी देता है. इधर, थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है