होली की धूम, तीन दिनों बैंक से निकले 130 करोड़ नकद

13 billion cash withdrawn from banks in three days.

By KUMAR GAURAV | March 13, 2025 8:18 PM

होली की धूम, तीन दिनों में बैंक से निकले 130 करोड़ नकद

खबर में नकद नोट का लोगो लगा सकते है

– केवल एटीएम से तीन दिनों में सबसे अधिक करीब 90 करोड़ रुपये की निकासी

– बैंक शाखाओं में भी जमा से अधिक निकासी, प्रत्येक दस में 7 से 8 ग्राहक पैसा निकालने वाले

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भले ही डिजिटल बैंकिंग व ट्रांजेक्शन की बात हो रही है. लेकिन आज भी नकद पैसे की जमकर निकासी होती है. होली की खरीदारी का आलम यह है बैंक शाखा और एटीएम से बीते तीन दिनों करीब 130 करोड़ रुपये की नकद निकासी हुई है. इसमें करीब 90 करोड़ रुपये से अधिक निकासी केवल जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के एटीएम से हुई है. शाखाओं में जाकर ग्राहकों ने नकद निकासी की है. बैंक शाखाओं में बीते तीन दिनों के ट्रांजेक्शन की बात करते तो प्रति 10 ग्राहकों में 7 से 8 ग्राहक निकासी वाले ही थे. होली लोगों की खरीदारी का बजट दो भाग में बंटा होता है, एक कपड़ों में दूसरा खाने पीने के सामान में. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तो हुआ, लेकिन नकद की तुलना में वह बहुत कम रहा. कैश लोडिंग एजेंसी के कर्मियों की माने तो बीते तीन दिनों में एटीएम की हालत ऐसी थी की पैसा डालने के चार से पांच घंटे के भीतर एटीएम का कैश समाप्त हो जा रहा था. खरीदारी के भीड़ को लेकर शहर में एटीएम में कैश लोडिंग में काफी दिक्कत भी हुई. शहर में करीब तीन दर्जन से अधिक एटीएम ऐसे चिह्नित किये गये जहां प्रतिदिन का ट्रांजेक्शन 700 से 800 के बीच रहा.

देर शाम तक हुई फूल कैश लोडिंग

होली को लेकर बैंकों की तीन दिनों तक बंदी रहेगी. इसमें शुक्रवार व शनिवार को होली की छुट्टी और उसके अगले दिन रविवार की छुट्टी है. इसको लेकर सभी बैंकों को मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत एटीएम में कैश लोडिंग पर्याप्त मात्रा में करने का निर्देश दिया गया. इसके तहत गुरुवार को देर शाम तक एटीएम में फूल कैश लोड किया गया, जाम के कारण कैश लोडिंग में परेशानी हुई. ताकि अगले तीन दिनों तक छुट्टी के दौरान लोगों को एटीएम से कैश के लिए परेशान ना होना पड़े. इस दौरान खाली और वैसे एटीएम में जिसमें थोड़ा बहुत कैश था उन सभी में फूल कैश लोडिंग की गयी. शहर व शहर से सटे सभी एटीएम को फूल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है