ससुराल आये युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के डुमरी इलाके में मंगलवार की रात ससुराल आये युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान वैशाली जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 2:45 AM

मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के डुमरी इलाके में मंगलवार की रात ससुराल आये युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के बड़ारूप गांव निवासी रंजीत राम के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि रंजीत अपने साले की शादी में शामिल होने आया था. बरात से लौटने के बाद उसका पत्नी के साथ घर लौटने की बात को लेकर कुछ विवाद हो गया. इसके बाद वह ससुराल से निकल गया. शाम में वह गोबरसही स्थित लीछीगाछी में बेहोशी की अवस्था में मिला. जानकारी मिलने पर ससुराल वाले उसे लेकर घर आये, जहां उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर अपर थानेदार मनोहर कुमार व दारोगा हरे राम पासवान ने शव को कब्जे में ले लिया.

अपर थानेदार ने बताया कि तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग विषैला पदार्थ खाने और लू लगने से मौत की बात कह रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.