सीसीएम ने खाने में गंदगी देख कर लगायी फटकार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को मंडल के डिप्टी सीसीएम (कैंटरिंग) जफर अजम ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जंक्शन पर खानपान से लेकर यात्री सुविधा के हर पहलू की जांच की.... इस दौरान उन्होंने गंदगी व खाने के सामान में गड़बड़ी को देख वेंडरों को फटकार लगायी. कहा कि यात्रियों के साथ हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 2:16 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को मंडल के डिप्टी सीसीएम (कैंटरिंग) जफर अजम ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने जंक्शन पर खानपान से लेकर यात्री सुविधा के हर पहलू की जांच की.

इस दौरान उन्होंने गंदगी व खाने के सामान में गड़बड़ी को देख वेंडरों को फटकार लगायी. कहा कि यात्रियों के साथ हो रही लापरवाही को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर यात्रियों को बासी खाना दिया जायेगा, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.