मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस से 10 करोड़ के सोने की लूट के मामले में विशेष पुलिस टीम ने समस्तीपुर से एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक लुटेरा विकास झा का करीबी बताया जा रहा है. उससे एसआइटी की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह भी समस्तीपुर से एक युवक से पूछताछ की गयी थी. उसकी निशानदेही पर उक्त युवक को पुलिस ने उठाया है. हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. चर्चा है कि दिल्ली भागे गिरोह के सरगना वीरेंद्र, विकास झा व अरमान ने अपना लोकेशन बदल लिया है. सर्विलांस टीम लगातार उनको ट्रेस करने में जुटी है.
मुजफ्फरपुर : सोना लूट में समस्तीपुर से एक युवक को पुलिस ने उठाया
मुजफ्फरपुर : मुथूट फाइनेंस से 10 करोड़ के सोने की लूट के मामले में विशेष पुलिस टीम ने समस्तीपुर से एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक लुटेरा विकास झा का करीबी बताया जा रहा है. उससे एसआइटी की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह भी समस्तीपुर से एक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है