मुजफ्फरपुर : बीएड परीक्षा फॉर्म भरवाने के लिए काॅलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : सदातपुर भारती बीएड काॅलेज के छात्रों ने रविवार को काॅलेज में जमकर तोड़फोड़ की. छात्र विवि के आदेश के बाद भी काॅलेज की ओर से सेकेंड ईयर का परीक्षा फार्म नहीं भरवाने का विरोध कर रहे थे. गुस्साये छात्रों ने काॅलेज की खिड़कियों के शीशे व कुर्सियां तोड़ डाली. रविवार की सुबह करीब […]
मुजफ्फरपुर : सदातपुर भारती बीएड काॅलेज के छात्रों ने रविवार को काॅलेज में जमकर तोड़फोड़ की. छात्र विवि के आदेश के बाद भी काॅलेज की ओर से सेकेंड ईयर का परीक्षा फार्म नहीं भरवाने का विरोध कर रहे थे. गुस्साये छात्रों ने काॅलेज की खिड़कियों के शीशे व कुर्सियां तोड़ डाली. रविवार की सुबह करीब नौ बजे 25 से 30 की संख्या में छात्र काॅलेज पहुंचे व हंगामा करने लगे.
छात्रों का कहना था कि काॅलेज प्रबंधन पैसे लेकर कुछ छात्रों का फॉर्म भरवा रहा है. छात्रों ने काॅलेज में लगे शीशे और कुर्सियों को तोड़ दिया. घटना के समय कॉलेज में प्राचार्य नहीं थे. शिक्षक राजेश यादव ने बताया कि काॅलेज में सादे तरीके से कमरे के बाहर सरस्वती पूजा की तैयारी हो रही थी. हड़ताल के कारण काॅलेज बंद है.
इसलिए कोई बड़ा आयोजन नहीं था. तभी छात्र पहुंच गये और तोड़फोड़ करने लगे. हंगामा करने वाले छात्र आशुतोष ने बताया कि काॅलेज प्रबंधन उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है. छात्रों से पैसे लेकर फाॅर्म भरवाये जा रहे हैं. आज भी सरस्वती पूजा के नाम पर कुछ छात्रों को फाॅर्म भरवाने के लिए ही बुलाया गया था. हम लोगों का फाॅर्म काॅलेज नहीं भरवा रहा है. हंगामे में छात्र आशुतोष का हाथ भी जख्मी हो गया.
