मुजफ्फरपुर : हाई वोल्टेज से जले मोटर व फ्रिज

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा कृष्णा टोली स्थित पाठक कॉलोनी में अचानक बुधवार की देर रात हाई वोल्टेज होने के कारण करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घर में सबमर्सेबल पंप, फ्रिज, इनवर्टर, टीवी आदि उपकरण जल गये. उपभोक्ता अनिल कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुकुल तिवारी ने बताया कि सुबह से कई बार फोन किया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 5:53 AM

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा कृष्णा टोली स्थित पाठक कॉलोनी में अचानक बुधवार की देर रात हाई वोल्टेज होने के कारण करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के घर में सबमर्सेबल पंप, फ्रिज, इनवर्टर, टीवी आदि उपकरण जल गये. उपभोक्ता अनिल कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मुकुल तिवारी ने बताया कि सुबह से कई बार फोन किया, लेकिन दोपहर तक बिजली दुरुस्त नहीं हुई.

शाम को जाकर बिजली दुरुस्त हुई. बिजली कंपनी की लापरवाही से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. वहीं एमआइटी पीएसएस से जुडे ब्रह्मपुरा इलाके में सुबह से शाम तक बिजली फॉल्ट से उपभोक्ता परेशान रहे़

करीब 20 से अधिक जगहों पर फॉल्ट के कारण दिनभर बिजली की आवाजाही जारी रही़ एमआईटी जेई ने बताया कि बुधवार की देर रात ठनका के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई. सुबह में फोन आया, तीन बार मिस्त्री को वहां भेज कर बिजली दुरुस्त की गयी. तीन बजे के बाद से बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी.