बिहार की अदालत ने अल्पेश और गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिये

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने गुजरात में प्रवासियों पर हमलों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ मंगलवार को पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) सबा आलम ने सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा गत वर्ष 9 अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 7:10 PM

पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने गुजरात में प्रवासियों पर हमलों को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ मंगलवार को पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिम) सबा आलम ने सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा गत वर्ष 9 अक्तूबर को दायर एक परिवाद पत्र की सुनवाई करते हुए मंगलवार को उक्त आदेश पारित किया.

अदालत ने पुलिस को मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना में भा.द.वि. की धारा 153, 295 और 504 के तहत दर्ज किये जाने का निर्देश दिया है. गुजरात में रह रहे बिहार के एक व्यक्ति द्वारा छोटी बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दिये जाने पर पिछले साल गुजरात में प्रवासियों के खिलाफ व्यापक हिंसा हुई थी. कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर भड़काऊ भाषण देकर हमलावरों को उकसाने का आरोप लगा था. हालांकि, ठाकोर ने इन आरोपों से इन्कार किया था.