मुजफ्फरपुर : साहेबगंज, पारू व केसरिया से गुजरेगा राम जानकी सर्किट

मुजफ्फरपुर : अयोध्या से सीधे नेपाल काे जोड़ने वाला राम-जानकी मार्ग जिले के दो प्रखंडों साहेबगंज व पारू से गुजर कर पूर्वी चंपारण के केसरिया होते हुए एनएच-28 में जुड़ेगा. इस बहुप्रतीक्षित सड़क के लिए एनएचएआई साहेबगंज के 21,पारू के 15 व केसरिया के दो गांवों में जमीन का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए जल्द ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुजफ्फरपुर : अयोध्या से सीधे नेपाल काे जोड़ने वाला राम-जानकी मार्ग जिले के दो प्रखंडों साहेबगंज व पारू से गुजर कर पूर्वी चंपारण के केसरिया होते हुए एनएच-28 में जुड़ेगा. इस बहुप्रतीक्षित सड़क के लिए एनएचएआई साहेबगंज के 21,पारू के 15 व केसरिया के दो गांवों में जमीन का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए जल्द ही एनएचआई को थ्री ए का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
राम-जानकी मार्ग राम के शहर अयोध्या को नेपाल में सीता के शहर जनकपुर से जोड़ेगा.
इस मार्ग का 258 किलोमीटर हिस्सा बिहार में व 218 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में पड़ेगा. इस मार्ग पर यूपी में बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और बिहार में सीवान, चकिया, मधुबनी व सीतामढ़ी आयेंगे. रामायण सर्किट परियोजना के तहत विकास के लिए 15 स्थलों अयोध्या, नंदीग्राम, शृंगवेरपुर व चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी, बक्सर, दरभंगा (बिहार), चित्रकूट (मध्य प्रदेश), महेंद्र गिरि (ओडिशा), जगदलपुर (छत्तीसगढ़), नासिक और नागपुर (महाराष्ट्र), भद्राचलम (तेलंगाना), हंपी (कर्नाटक) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) का चयन किया गया है.
इन गांवों में होगा अधिग्रहण
अहियापुर, भटंडी, खुरसेदा, धर्मपुर, परसौनी जहांगीर, बैजनाथपुर, वासुदेव भरत, वासुदेव सराय, करनौल, नीलकंठ, देवसारा असली, रजवारा, लोरिया, करनौल चतुर्भुज, धनिया हजरतपुर, दाहा छपरा, चिकनौटा असली, बेला छपरा, सिमरा निजामत, विशुनपुर पट‍़्टी, हलीमपुर, पकरी बसारत, देवरिया, आनंदपुर करनौली, चांदपुर, विशुनपुर, माणिकपुर, छपरा, जगदीशपुर धर्म, कोदरिया, जलीलनगर, पकुली उर्फ लालू छपरा, हरशंकरपुर, गरीबा, पारू खास, नीमापट्टी, पिपरा गोसाइ, चक अलसर, नीम पट्टी, लालू छपरा और केसरिया के जगिरा व बिटधारी माफी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >