मुजफ्फरपुर : कमल का फूल तोड़ने में डूबे तीन बच्चे, मौत

मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : मुशहरी थाना क्षेत्र की मणिका विशुनपुर चांद पंचायत के तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. इनकी पहचान पहचान वार्ड नंबर दो निवासी भरत राय के पुत्र शिवम कुमार, सुरेंद्र राय के पुत्र विपिन कुमार व अखिलेश राय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई. तीनों बच्चे मंगलवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2018 8:50 AM
मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : मुशहरी थाना क्षेत्र की मणिका विशुनपुर चांद पंचायत के तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. इनकी पहचान पहचान वार्ड नंबर दो निवासी भरत राय के पुत्र शिवम कुमार, सुरेंद्र राय के पुत्र विपिन कुमार व अखिलेश राय के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई.
तीनों बच्चे मंगलवार की सुबह कमल का फूल तोड़ने गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले गये और डूब गये. तीनों को डूबते देख उनके साथ आयी विभा कुमारी ने शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ कर आये और तालाब में छलांग लगा दी. इसके बाद डूबे हुए तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.