मुजफ्फरपुर : आज सुबह आठ बजे से एमआईटी व सिकंदरपुर की बिजली रहेगी गुल

मुजफ्फरपुर : बीते कुछ दिनों से एमआईटी फीडर में लगातार हो रहे फॉल्ट को दुरुस्त करने को लेकर रविवार को 33 केवी एमआईटी फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसको लेकर रविवार की सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक एमआईटी व सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की बिजली बंद रहेगी. इससे बैरिया, दामोदरपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:05 AM
मुजफ्फरपुर : बीते कुछ दिनों से एमआईटी फीडर में लगातार हो रहे फॉल्ट को दुरुस्त करने को लेकर रविवार को 33 केवी एमआईटी फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. इसको लेकर रविवार की सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक एमआईटी व सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की बिजली बंद रहेगी.
इससे बैरिया, दामोदरपुर, एमआईटी, पुलिस लाइन, दाउदपुर कोठी, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट रोड, सिकंदरपुर मोड़, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, छोटी सरैयागंज, पंकज मार्केट, गरीबस्थान रोड सहित चार दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
वहीं, माड़ीपुर पीएसएस का 11 केवी रेवा फीडर भी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे के लिए बंद रहेगा. इस कारण जूरन छपरा, माड़ीपुर, आजाद कॉलोनी, जैतपुरा कॉलोनी, इमलीचट्टी व आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे करीब 8-10 हजार आबादी प्रभावित होगी.
शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति में परेशानी न हो, इसको लेकर मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. ऐसे में इस फीडर से जुड़े उपभोक्ता रविवार की सुबह में बिजली बंद होने से पहले अपने घर का काम करते हुए पानी स्टॉक कर लें, ताकि मेंटेनेंस में थोड़ा अधिक समय भी लगे तो उन्हें पानी की समस्या न हो.