बेनीबाद पुलिस ने दबोचा, पकड़ने के दौरान एसआई हुए जख्मी, तीन बाइक लुटेरे गिरफ्तार नदी में कूद एक हुआ फरार

गायघाट : बेनीबाद पुलिस ने एनएच पर बाइक लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को दबोचा. अपराधी को पकड़ने के दौरान एसआई महताब आलम खान गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जहां उनका इलाज पटना में चल रहा है. एक अपराधी बेनीबाद ओपी के सामने बह रही बागमती नदी में कूदकर फरार हो गया. बेनीबाद ओपी अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 4:19 AM
गायघाट : बेनीबाद पुलिस ने एनएच पर बाइक लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को दबोचा. अपराधी को पकड़ने के दौरान एसआई महताब आलम खान गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जहां उनका इलाज पटना में चल रहा है. एक अपराधी बेनीबाद ओपी के सामने बह रही बागमती नदी में कूदकर फरार हो गया.
बेनीबाद ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे केवटसा गांव निवासी शिवकुमार सिंह का स्कूटर केवटसा मोड़ के पास तीन अपराधी छीनने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान रात्रि गश्ती दल वहां से गुजर रहा था. गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एसआई महताब आलम खान जांच के लिए रुके. गश्ती दल को देखते ही अपराधी भागने के लिए अपने बाइक की ओर दौड़े. गश्ती दल ने तीनों अपराधी को पकड़ लिया. दो अपराधी को गश्ती जीप पर बैठाया तब तक तीसरा अपराधी बाईक स्टार्ट कर भागने लगा.
वहीं खड़े महताब आलम खान ने बाइक को पीछे से पकड़ा लेकिन उनका शर्ट बाइक में फंस गया. इससे वे घीसटाते हुए करीब 20 फुट तक चले गये. गश्ती दल ने दौड़कर उस अपराधी को पकड़ा. तब तक गश्ती जीप में बैठे दोनों अपराधी फरार हो गए. बाइक के साथ गिरने व घसीटाने के कारण एसआई महताब आलम खान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया जहां से पटना रेफर कर दिया गया. पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर दोनो भागे अपराधी को बेनीबाद पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया.
तीनों युवकों की पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेहसी निवासी धर्मेन्द्र सहनी, चंदन कुमार, अनिल महतो के रूप में की गयी. बेनीबाद थाना पर तीनों से पूछताछ की जाने के दौरान धर्मेन्द्र सहनी ने पेशाब करने जाने की बात कही. चौकीदार पेशाब कराने गया तो धर्मेन्द्र सहनी ओपी के सामने बह रही बागमती नदी में छलांग लगाकर फरार हो गया. पीड़ित शिवकुमार ने बताया कि वे एक संबंधी के दाहसंस्कार से लौट रहे थे. एनएच से अपने गांव के टर्निंग पर ही उनके साथ यह हादसा घटा. बेनीबाद ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि फरार अपराधी की तलाश जारी है वहीं दोनों से पूछताछ जारी है, गिरोह के उद्भेदन की संभावना है.