मोतीपुर बाजार से प्लेटफॉर्म दो पर जाने वाली सड़क से हटेगा अतिक्रमण
मोतीपुर : चकिया से लौटने के दौरान शानिवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने मोतीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुकिंग काउंटर, भवन की स्थिति, साफ सफाई, पेयजल सहित अन्य विधि व्यवस्था का मुआयना किया. मोतीपुर रेल यात्री संघ ने मोतीपुर में यात्रियों से जुड़ी कई समस्याओं की तरफ […]
मोतीपुर : चकिया से लौटने के दौरान शानिवार को समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने मोतीपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बुकिंग काउंटर, भवन की स्थिति, साफ सफाई, पेयजल सहित अन्य विधि व्यवस्था का मुआयना किया. मोतीपुर रेल यात्री संघ ने मोतीपुर में यात्रियों से जुड़ी कई समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया. डीआरएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश रेलकर्मियों को दिया. उन्होंने टिकट बुकिंग काउंटर को नए भवन में स्थानांतरित करने, मोतीपुर बाजार से प्लेटफॉर्म दो पर जानेवाली सड़क के अतिक्रमण को खत्म करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया.
मोतीपुर में लगातार कम हो रही टिकटों की बिक्री पर उन्होंने चिंता जतायी. उन्होंने टिकट की बिक्री बढ़ाने के लिए सघन टिकट जांच अभियान चलाने, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, लीक हो रहे बिजली ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर पर फैले गंदगी को देखकर वे भड़क गए. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.
